शादी का झांसा देकर पांच साल से युवक करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

 


फतेहपुर, 05 दिसंबर(हि.स.)। जिले में शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से युवक अपनी प्रेमिका से दुष्कर्म करता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया। युवक ने शादी से इनकार करते हुए प्रेमिका और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हथगाम थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक एजाज अहमद बीते पांच सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब इस कृत्य की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो पीड़िता और परिजनों ने शादी करने का दबाव बनाया। इस पर आरोपी एजाज ने गर्भपात कराने की बात कही। पीड़िता और परिजनों के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया। पूरे प्रकरण में आरोपी युवक के परिजनों के भी उसका सहयोग कर कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/पदुम नारायण