गोण्डा में रेल हादसे के बाद सात ट्रेनों के रुट बदले, दो पैसेंजर ट्रेन रद्द

 


गोरखपुर/गोण्डा, 18 जुलाई(हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के उप जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच हुए रेल हादसे में ड्रिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में सात डिब्बे पटरी से उतरने की घटना से रेल यातायात बाधित हुआ है।

पंकज ​कुमार सिंह ने बताया कि रेल हादसे के बाद 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर इस ट्रेन को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते भेजा जा रहा है। इसी तरह 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते, 13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस और 15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को भी मनकापुर रुट से भेज रहे है।

उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन के बोगियों को रेलवे लाइन से हटाने में वक्त लगता देखकर गोंडा गोरखपुर के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेने 5094 और 5031 को रद्द ही कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा