उप्र को सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों की सौगात, 5.60 करोड़ रुपये स्वीकृत

 


लखनऊ, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में सात नवीन गो-संरक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि में से प्रथम किश्त के रूप में 5.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

प्रत्येक गो-संरक्षण केंद्र के लिए 80 लाख रुपये की धनराशि का प्रविधान किया गया है। प्रदेश के जनपद बुलंदशहर, महाराजगंज, जालौन, कन्नौज, गोरखपुर में एक तो फर्रूखाबाद में दो गो-संरक्षण केंद्र बनेंगे। इस संबंध में पशुधन विकास विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शासनादेश में कहा गया है कि प्रश्नगत गो-संरक्षण केंद्रों के लिए निर्गत धनराशि के नियम संगत व्यय, विवरण, भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग का होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/बृजनंदन