एनएसएस के माध्यम से युवाओं का त्रिआयामी विकास : प्रो.अनिल प्रताप गिरि
-एनएसएस से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चितः डॉ प्रचेतस शास्त्री
प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि इविवि संस्कृत विभाग के प्रोफेसर अनिल प्रताप गिरि ने कहा कि एन एस एस के माध्यम से युवाओं का त्रिआयामी (आध्यात्मिक, भौतिक एवं बौद्धिक) विकास होता है। जो युवा स्वस्थ मनः मस्तिष्क से आत्मन्वेष होकर चिन्तन मनन करेगा, वही सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक धरातल पर समाज एवं राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त कर सकेगा।
मंगलवार को गंगा नाथ झा परिसर में आयोजित व्याख्यान में प्रो. गिरि ने एन एस एस के मूल सिद्धान्त सेवा भाव को व्याख्यायित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में समाहित हमारा कर्तव्य बोध ही सेवाभाव है।
विशिष्ट अतिथि राजवर्धन ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विशिष्टता बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में सद्गुणों का संग्राहक है और इसके माध्यम से युवा अपने अंदर निहित सद्गुणों का विकास करते हैं तथा समाज में दिखाई पड़ने वाली अच्छाइयों को ग्रहण तथा बुराइयों का त्याग करते हैं। यह युवाओं में सद्गुणों के विकास का अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम है।
डॉ. प्रचेतस शास्त्री ने कहा कि एन एस एस राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना आपके अध्ययन में बाधक नहीं साधक है। डॉ.रजनी गोस्वामी ने कहा कि सेवा भावना की प्रथम प्रेरणा मां से मिलती है तथा नारी शक्ति दया, करुणा, सद्भावना को प्रसारित करने के लिए बहुत काल से जानी जाती है।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज का उपकार करते हुए एवं उस उपकार से स्वयं उपकृत होते हुए कृत संकल्पित होकर स्वयंसेवक निश्चल मनोयोग से सभी कार्यों का सम्पादन करेंगे तो अपने साथ-साथ सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। तथा समाज के लिए श्रेष्ठ नागरिक के रूप में समाज का योगदान कर सकेंगे।
इसके पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जॉर्जटाउन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन करते हुए लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया तथा 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को पहचान मतदाता पहचान पत्र बनवाने के तरीके बताएं। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यरत अंजनी कुमार मिश्रा ने स्वयंसेवकों को योग का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर महेश कुमार शुक्ल हरिओम तिवारी, शुभम सिंह, नितिन सिंह, सोनू कुमार मिश्र, शिवानन्द, करण कुमार, दीनदयाल, अभय यादव सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश