वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
Jun 13, 2024, 12:59 IST
लखनऊ, 13 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रमुख सचिव पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) में आवेदन किया है। सावर्जनिक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद मुस्तफा वर्ष 2020 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। मुस्तफा वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी है।
मोहम्मद मुस्तफा के वीआरएस मांगे जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बतौर आईएएस मोहम्मद मुस्तफा विभिन्न जनपदों कानपुर देहात, प्रतापगढ़, रामपुर, फतेहपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा विज्ञान प्रौद्योगिकी में विशेष सचिव, श्रम आयुक्त, मनोरंजन कर आयुक्त जैसे पदों पर मुस्तफा ने कार्य किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित