रानीडीहा स्थित भाजपा कार्यालय पर संविधान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

 










गोरखपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में जिला संगोष्ठी आयोजित की गयी। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संगठन जिला चुनाव अधिकारी केदार नाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन गोरखपुर के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार पाण्डेय व वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह उपस्थित थे।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केदार नाथ सिंह ने कहा भारत रत्न डा भीम राव अम्बेडकर सम्पूर्ण जीवन शोषितों वंचितों के विकास और उत्थान में समर्पित रहा। उन्होंने कहा हर किसी के हितों की रक्षा के लिये संकल्पित ऐसा विधान है, जो सबको जोड़कर रखे वो भारत का संविधान है। श्री सिंह ने कहा की बाबा साहब के सपने व मिशन को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। गैर भाजपाई राजनीतिक दलों ने सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीति की, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने बाबा साहब का सम्मान किया, बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेकर बाबा साहब का सम्मान किया।

विशिष्ठ अतिथि बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान देश का सर्वोच्च ग्रन्थ है जो देशवासियों को एकता के सूत्र में बाँधते हुए गरिमापूर्ण जीवन जीने की स्वतंत्रता का बोध कराता है। अधिवक्ता ने कहा कि बाबा साहब के जीनव से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने सदैव कमजोरों, शोषितों वंचितों पर होने वाले अन्याय व शोषण के विरुद्ध लड़ाईयां लड़ी और कानून ज्ञाता बन देश को भारतीय संविधान रूपी एक ऐसा वटवृक्ष दिया जिसके बल पर समता मूलक समाज की स्थापना हुई शोषितों वंचितों को भी अधिकार मिला।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि बाबा साहब का सबसे अधिक सम्मान करने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा है। संगोष्ठी का संचालन भाजपा जिला मन्त्री नरेन्द्र सिंह ने किया। संगोष्ठी में राधेश्याम सिंह, गुलाब रध्वज सिंह, डॉ आरडी सिंह, राजाराम कन्नौजिया, मनोक कुमार शुक्ल, संजय सिंह, हरिकेष राम त्रिपाठी, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानन्द शुक्ल, शत्रुघ्न कसौधन, स्वतंत्र सिंह, राम उजागिर शुक्ल, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, डॉ सदानन्द शर्मा, नित्यानन्द मिश्र, लालजी गुप्ता, के एम मझवार, इंद्रकुमार निगम सहित जिला पदाधिकारी, मंगल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय