सीएमओ कार्यालय होगा 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट

 




बरेली, 05 जनवरी (हि.स.)। महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में बने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय शिफ्ट करने को लेकर पहल शुरू कर दी गईं। जिसको लेकर सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने शासन को एक पत्र भी भेज दिया है। सीएमओ कार्यालय 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगा।

जिला अस्पताल के बाहर पुल निर्माण के साथ अतिक्रमण कारियों का डेरा मरीज के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी होने लगती है। ऐसे में जिला अस्पताल परिसर में बने सीएमओ कार्यालय को लेकर शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। सीएमओ कार्यालय 300 बेड में शिफ्ट होने पर कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी काफी राहत मिलेगी।

सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के मुताबिक सीएमओ कार्यालय शिफ्ट होने की कवायद शुरू कर दी गई है। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। शासन स्तर पर इसको लेकर एक पत्र भी भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देशदीपक गंगवार/विद्याकांत