विद्या भारती कानपुर प्रान्त में इंटर के 7 एवं हाई स्कूल के नौ स्थान प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

 


कानपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। विद्या भारती कानपुर प्रान्त के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा कन्नौज ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र इंटरमीडिएट बोर्ड के प्रदेश स्तर मेरिट लिस्ट में 7 छात्रों ने स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है। जबकि हाई स्कूल परीक्षा में इसी स्कूल के छात्र 9 स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा और परीक्षा प्रमुख आचार्य अनंतराम ने दी।

उन्होंने बताया कि बताया कि सत्र 2023-24 में इंटर में 182 भैया- बहन सम्मिलित हुए । सभी भैया एवं बहनों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें ससम्मान 172 छात्र व 10 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें भैया अनिकेत शर्मा ने 486/500(97.2%) अंक लेकर प्रदेश में चर्तुथ स्थान व प्राप्त किया। हर्ष वर्धन ने 484/500 (96.8%)अंक लाकर प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया। भैया हर्षित अवस्थी ने 482/500 (96.4 %) अंक लाकर प्रदेश में 8वां स्थान , भैया अखंड प्रताप ने 481/500(96.2%) अंक लाकर प्रदेश में 9वां स्थान व अमित कुमार यादव , अंकेत यादव व बहिन तान्या भदौरिया ने 480/500(96% ) अंक हासिल कर प्रदेश में संयुक्त रूप से 10 वां स्थान प्राप्त किया । प्रदेश स्तर की श्रेष्ठता सूची में 7 स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर अपनी मेधा शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा प्रमुख वीरेश ने बताया कि सत्र 2023-24 में हाईस्कूल में 231 भैया एवं बहन सम्मिलित हुए । सभी भैया एवं बहन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। सम्मान 229छात्र, प्रथम श्रेणी में 2 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।जिसमें भैया आंसू पुत्र राम नरेश ने 586/600 (97.67%)अंक हासिल कर प्रदेश में 5वां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया क्षितिज सिंह पुत्र सुधींद्र प्रताप व अधिराज पुत्र सुनील सिंह ने 584/600 (97.33%)अंक हासिल कर संयुक्त रूप से प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया और भैया ऋतिक पुत्र अश्वनी ने 583/600 (97.17%) अंक हासिल कर प्रदेश में 8वाँ स्थान, खुशी राजपूत पुत्री इंद्रपाल सिंह व अक्षय गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 582/600 97% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां स्थान, अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह, अरुण पुत्र महेश चंद्र व राहुल कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह ने 581/600 (96.8%) अंक हासिल कर संयुक्त रूप से प्रदेश मेरिट सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया ।प्रदेश स्तरीय श्रेष्ठता सूची में दस स्थानों पर सिर्फ विद्यालय के भैया बहनों ने अपना दबदबा कायम रखा और विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली का कीर्तिमान स्थापित किया।

इस खुशी के अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी भैया एवं बहनों को मिठाई खिला कर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त ने सभी भैया बहनों, अभिभावकों को विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर//बृजनंदन