गौतम बुद्ध नगर में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहेगा भारी पुलिस बल

 


नोएडा, 30 दिसंबर (हि.स.)। नए साल पर होने वाले जश्न को देखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने सेक्टर-18,गॉर्डन गैलेरिया और जीआईपी मॉल का पुलिसबल के साथ तैयारियों को परखा। उनकी ओर से बार संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में मंगलवार से धारा 163 प्रभावी कर दी गई है। कहीं पर भी बिना वजह के अगर लोग एकत्र होते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से गॉर्डन गैलेरिया, जीआईपी, डीएफएफ, स्पेक्ट्रम, गुलशन, लॉजिक्स और मोदी मॉल समेत अन्य जगहों पर तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर व 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन की जिम्मेदारी जोन के डीसीपी की होगी। बार संचालकों को हिदायत दी गई है कि ग्राहकों को इतनी ज्यादा शराब न पीने दें, कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाए। अगर लापरवाही बरती गई तो बार संचालक की भी जवाबदेही तय होगी। फायर टेंडर की गाड़ियों को भी सभी मॉल के पास तैनात कर दिया गया है ताकि आगजनी की घटना होने पर तुरंत इसपर काबू पाया जा सके। नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में धुत लोगों को सुरक्षित घर भेजने के लिए पुलिस कैब की व्यवस्था की है। जिले की पुलिस के अलावा विभिन्न जगहों पर पीएसी की भी तैनाती की गई है। से सभी दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैयार रहेंगे। पीआरवी और पीसीआर वाहन क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। पीनाक कमांडो की टीम रिजर्व रखी गई है। मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्धों व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का विशेष जोर है। इसको लेकर मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। आगामी तीन दिनों तक अभियान जारी रहेगा। क्षमता से अधिक भीड़ होने पर माल प्रबंधकों को प्रवेश द्वार बंद करना होगा। मॉल और रेस्टोरेंट प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को भेजें, सड़कों पर जाम की स्थिति ना हो। इस दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से एक टीम बनाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी