गंगोह में मीट की दुकानों पर एसडीएम नकुड़ का छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप
सहारनपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)।
सहारनपुर के गंगोह में अवैध रूप से मांस बेचे जाने की सूचना पर एसडीएम नकुड़ संगीता राघव ने खाद्य विभाग की टीम के साथ नगर के मेटाडोर स्टैंड स्थित मांस की दुकानों पर छापा मारा। टीम को देखते ही अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले जबकि कुछ दुकानें खुली छोड़कर ही इधर-उधर हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल टीम खुली हुई दुकानों के बाहर मौजूद है और दुकानदारों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि मांस का बिलों से मिलान एवं परीक्षण किया जा सके।
एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि अवैध कटान कर मांस बेचे जाने की शिकायत पर जांच की जा रही है। कुछ दुकानों के लाइसेंस भी एक्सपायर मिले हैं व अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य पवन चौधरी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनन्जय शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमनपाल और संदीप चौधरी के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI