सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 


बिजनौर, 01 जनवरी (हि.स.)। नजीबाबाद थाना पुलिस ने सुपारी किलर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। पकड़ने वाली पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी, लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए सभी को दबोच लिया।

नजीबाबाद पुलिस के मुताबिक, जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ग्राम नियामपुर निवासी प्रिंस तोमर उर्फ चुन्नू, शहनवाज मलिक, नितिन, मेहरुद्दीन और नैना किन्नर गुरु शबनम है। इनके पास से दो तमंचा, आठ जिंदा कारतूस, एक देशी बंदूक, मोटर साइकिल, स्कूटी और छह मोबाइल फोन सहित अन्य चीज बरामद हुई है।

पूछताछ में अभियुक्त नैना किन्नर ने किन्नर हिना उर्फ भूरे गुरु शारदा मुझे बधाई नही मांगने देता था। मैं जहां भी जाती थी वहां मुझसे झगड़ करने पहुंच जाता था। मुझे जानकारी थी साढ़े पांच बजे हिना मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। इसी दौरान हिना को मारने की योजना बनाई थी। इसके लिए अभियुक्त प्रिंस, शहनाज़, नितिन, मेहरुद्दीन को दो लाख की सुपारी देकर बुलवाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/बृजनंदन