शार्ट सर्किट से स्कार्पियो में लगी आग, रेस्क्यू कर बचाये गए आठ दर्शनार्थी
मीरजापुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर टोल प्लाजा के समीप मंगलवार को चंदौली से विंध्याचल आ रही स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। पुलिस और अग्निशमन टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर स्कार्पियो में सवार आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
चन्दौली जनपद के मुगलसराय निवासी राजकुमार मंगलवार को अपने परिवार के साथ निजी वाहन स्कार्पियों से विंध्याचल दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास स्कार्पियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। स्कार्पियो चालक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।। सूचना पर अदलहाट पुलिस व फायर विग्रेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना में कोई जनहानि नही हुई। क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि समय रहते स्कार्पियों सवार आठ दर्शनार्थियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा