ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत, पुत्री घायल

 


मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कौलकम स्थित लालगंज-कलवारी मार्ग पर गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि हादसे में पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।

संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव से स्कूटी पर सवार होकर शिवराम (50) पुत्र भागेलु, मनजीत (25) पुत्र शिवराम व अर्चना (14) पुत्री शिवराम अपने घर से लालगंज की ओर जा रहे थे। ग्रामसभा कौलकम कला के पास स्कूटी की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुत्री अर्चना को उपचार के लिए सीएचसी लालगंज भेजा।

थाना प्रभारी लालगंज ने बताया कि चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित