बड़ागांव में स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला,मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
वाराणसी,23 सितम्बर (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ हथिवार मार्ग पर मंगलवार को स्कूल जा रही कक्षा सात की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया।
भटौली स्थित कंपोजिट स्कूल की कक्षा सात की छात्रा मंदिरा (12) स्कूल की आधी छुट्टी में घर से खाना और दवा लेकर साइकिल से स्कूल लौट रही थी, दुनियापुर हथिवार मार्ग पर छात्रा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में असंतुलित होकर गिर गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भागे—भागे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक वहां आसपास और मृत छात्रा के गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे से क्षुब्ध लोगों ने मृत छात्रा के परिजनों के साथ चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस अफसरों के काफी समझाने बुझाने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी