हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में स्कूल
गाजियाबाद/गौतमबुद्धनगर,26नवंबर(हि.स.)। गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल अब हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे। दोनों ही जिलों के जिला प्रशासन ने संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
गाजियाबाद के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि नर्सरी से कक्षा 12 तक हाइब्रिड मोड में स्कूल खोले जाएं यानी प्रदूषण की स्थिति देखते हुए स्कूल प्रबंधन स्कूल खोलने का निर्णय ले सकता है। जहां प्रदूषण कम होगा वहां पर स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन क्लासेस लगा सकता है लेकिन यदि कहीं पर प्रदूषण ज्यादा हैं वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे बल्कि ऑनलाइन क्लासेस जारी रखेंगे। इसी तरह के आदेश गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी जारी किए हैं और स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी है कि वह हाइब्रिड मोड में स्कूल चलाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली