साइकिल सवार बच्ची को बचाने में स्कूली वैन दीवार से टकराई, छात्रा घायल
लखनऊ, 24 सितम्बर (हि.स.)। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में स्कूली वैन दीवार से टकरा गई। हालांकि साइकिल सवार छात्रा भी वैन से बचने के चक्कर में गिर गई थी। दुर्घटना में दो छात्राओं को चोटें आई हैं।
पुलिस के मुताबिक, सैंट मैरी पब्लिक स्कूल की वैन (यूपी 32 एच एन 9012) का चालक मुजफ्फरखेड़ा गांव से स्कूली बच्चों को लेकर मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गांव के बाहर मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रही साइकिल सवार स्कूली बच्ची को बचाने के चक्कर में एक दीवार से जा टकराई। वहीं, बच्ची भी साइकिल से गिरी तो उसे भी चोटें आ गई हैं। घटना के बाद चालक वैन छोड़कर भाग निकला। दीवार से टकराने पर वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे सीट पर बैठी एक छात्रा घायल हो गयी है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोगों ने घायल बच्ची को पास के अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण