वाराणसी में तल्ख धूप और बढ़ते तापमान को देख बदला स्कूलों का समय
-काशी भ्रमण पर आया एक पर्यटक गर्मी के चलते बेहोश होकर गिरा
वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ते तापमान और तल्ख धूप देख विद्यालयों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। सोमवार शाम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ अरविन्द पाठक ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों को सुबह सात से अपरान्ह 01 बजे तक संचालित किया जाये। हीट वेव को देखते हुए समय बदलने का फैसला लिया गया है।
बीएसए के आदेशानुसार, परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं अब सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक संचालित होंगी।
उधर, सोमवार को गोदौलिया चौराहे के पास अपरान्ह में तल्ख धूप के चलते एक जापानी पर्यटक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद पर्यटक की हालत में सुधार हुआ तो वह अपने होटल में चला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी