स्कूल जा रहे छात्र की ट्रक की टक्कर से मौत, दो गम्मीर

 


- ट्रक छोड़ चालक फरार, कार्रवाई में जुटी पुलिस

मीरजापुर, 30 सितंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र में कलवारी स्थित बरदहवा नाले के समीप सोमवार को एक ट्रक ने स्कूल जा रहे तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और दो छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।

कलवारी माफी के पूरवा गुरुदेव नगर गांव निवासी कक्षा पांच का छात्र धीरज अपने दो साथियों के साथ स्कूल जा रहा था। बरदहवा नाले के पास आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। धीरज (13) का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शिव प्रकाश (16) और उदित (7) घायल होग गए। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृत धीरज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। धीरज अपने परिवार में सबसे छोटा था। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक ट्रक को गोपलपुर गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा