स्कूली बच्चों को संग्रहालय में बताई गई 1857 की क्रांतिगाथा
मेरठ, 07 मई (हि.स.)। स्कूली बच्चों को 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी देने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। मंगलवार को गढ़ रोड स्थित नोबेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण किया और 1857 की क्रांतिगाथा के बारे में जानकारी ली।
नोबेल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड के छात्र-छात्राएं मंगलवार को सदर तहसील के सामने शहीद स्मारक स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में पहुंचे। संग्रहालय के कर्मचारी हरिओम शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को 1857 की क्रांति की घटनाओं की जानकारी दी और बताया कि किस तरह से समाज के विभिन्न वर्गों ने एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम छेड़ा था।
संग्रहालय में मौजूद आर्ट गैलरी में चित्रों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को 1857 की क्रांति और उसके स्थलों की जानकारी दी गई। दस मई 1857 को मेरठ से ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम चिंगारी भड़की थी, जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गई। इस क्रांति में अंग्रेजी सेना के भारतीय सैनिकों, किसानों, युवाओं, कामगारों आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। क्रांति की गाथा सुनकर छात्र-छात्राएं विस्मित हो उठे। इस अवसर पर निखिल चौहान, सविता, अंजली, नीरा राघव, लक्ष्मी, सविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश