संस्कृत सप्ताह में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कृत

 


मेरठ, 21 अगस्त (हि.स.)। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में संस्कृत लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें पुरस्कृत किया गया।

संस्कृत भारती मेरठ तथा संस्कृत विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को मेरठ अंतरविद्यालय संस्कृत लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्कृत विभाग के समन्वयक वाचस्पति मिश्र, डॉ. रक्षिता, डॉ. संदीप, स्टेज़ कलाकार अनमोल, निशि वर्मा, नीलकमल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में मेरठ के लगभग दस स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक, पौराणिक, नैतिकता आदि विषयों पर आधारित सामाजिक संस्कृत प्रचारम्, नृसिंहलीला, वामन-अवतारः, वैद्य रोगिणश्च, चतुर्दशरत्नानि, आदिकविः वाल्मीकिः, नारीशिक्षा आदि विषयों पर लघु नाटिका का मंचन किया।

छात्रों द्वारा बोली गई धाराप्रवाह संस्कृत से विश्वविद्यालय का प्रांगण करतल ध्वनियों से गूंज उठा। इस प्रतियोगिता में केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रथम स्थान पर, दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार के छात्र द्वितीय तथा सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। नेहरु स्मारक इन्टर कॉलेज के छात्रों ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। वाचस्पति मिश्र ने आधुनिक समय में संस्कृत भाषा के महत्व तथा उपादेयता को बताते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / विद्याकांत मिश्र