Sawan 2024 : पहले सोमवार को काशी में आस्था का सैलाब, 3.03 लाख भक्तों ने विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी 

पवित्र श्रावण मास की शुरुआत महादेव को समर्पित सोमवार के दिन से हुई। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को शिव भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। काशी विश्वनाथ कारिडोर के अंदर और बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी रही। 3.03 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि व समाज के लोकमंगल की कामना की। हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। पुष्प वर्षा कर विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का स्वागत किया गया। 
 

- रविवार की रात से ही लाइन में लग गए थे शिवभक्त, गूंजता रहा हर-हर महादेव
- सोमवार की भोर में मंगला आरती के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन
- पुष्प वर्षा कर विश्वनाथ दरबार में शिव भक्तों का हुआ स्वागत 

वाराणसी। पवित्र श्रावण मास की शुरुआत महादेव को समर्पित सोमवार के दिन से हुई। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को शिव भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। काशी विश्वनाथ कारिडोर के अंदर और बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी रही। 3.03 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि व समाज के लोकमंगल की कामना की। हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। पुष्प वर्षा कर विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का स्वागत किया गया। 

बाबा विश्वनाथ के प्रति भक्तों में ऐसी अडिग आस्था कि भक्त रविवार की रात से ही लाइन में लग गए। शिव भक्तों के साथ ही कांवड़ियों की कतार लगी रही। अधिकारियों ने पहुंचकर शिव भक्तों से बात कर उनका हाल जाना। वहीं यह सुनिश्चित किया कि दर्शन-पूजन में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद विश्वनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। भोर से दर्शन-पूजन का क्रम अनवरत चलता रहा। रात तक 3.03 लाख भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। 

दर्शन-पूजन का सिलसिला बाबा की शयन आरती तक चलता रहा। सावन में बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक है। वहीं पास भी निरस्त कर दिए गए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए बाबा विश्वनाथ धाम में इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी ने भी सावन सोमवार को काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। वहीं सावन को लेकर तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिव भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।