सत्ता परिवर्तन के बिना नहीं होगा देश का विकास : रेखा वर्मा

 


औरैया, 08 नवम्बर (हि.स.)। नौ अगस्त को इलाहाबाद से चलकर 25 जिलों में होती हुई समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा का बुधवार को याकूबपुर औरैया पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर एक विशाल जन समूह एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बिधूना विधानसभा की विधायिका रेखा वर्मा ने कहा कि देश के विकास के लिए केंद्र की सत्ता का बदला जाना बहुत ही जरूरी है। केंद्र सरकार जहां आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है, वहीं संविधान को भी खत्म करने पर लगी हुई है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है।

साइकिल यात्रा के मुखिया समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि आज छात्र, नौजवान, किसान सब परेशान हैं। यहां तक की अपनी मांग को लेकर 112 नंबर की बेटियों पर लाठीचार्ज, उन्हें अपमानित, उनके साथ बदसलूकी करके उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जुल्मी सरकार केवल चंद व्यापारियों को देश बेचना चाहती है और देश को गरीबी के मुहाने पर ला खड़ा कर देना चाहती है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, पूर्व मंत्री रामबाबू यादव, पूर्व अध्यक्ष राजवीर यादव, पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, महिला सभा अध्यक्ष रश्मि यादव, विधायक प्रतिनिधि डॉ नवीन वर्मा आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। साईकिल यात्रा में शामिल लोगों को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित कर सहायल, सहार, बिधूना के लिए प्रस्थान किया। यात्रा को आगे के लिए विधायिका रेखा वर्मा तथा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने झंडी दिखा करके रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /राजेश