सारनाथ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, नाम बदल कर छिपता रहा

 


वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। सारनाथ पुलिस ने रविवार को 25 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार को पुराना पुल स्थित उसके आवास से धर दबोचा। पंचक्रोशी सब्जी मंडी में पिछले साल 21 जुलाई को हुई बबलू सोनकर की हत्या में वांछित बदमाश फरार चल रहा था। फरारी के दौरान राजकुमार पांच अलग-अलग नाम से जगह बदलकर छिप कर रह रहा था। वह लम्बे समय बाद अपने परिजनों से चोरी छिपे मिलने आया था।

एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने गिरफ्तार इनामी बदमाश को मीडिया के सामने पेश किया। एसीपी ने बताया कि राजकुमार उर्फ रोमियो ने पुलिस से बचने के लिए अपना नाम रोमियो, राजकुमार, अमित, आर्यन और पांडेय रख लिया था। आधारकार्ड पर भी उसने अपने पिता का नाम गलत लिखवाया था। राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के विवाद में उसने कई लोगों के साथ मिलकर बबलू सोनकर को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। सारनाथ पुलिस ने इस मामले में नत्थू सोनकर, नीरज, लवकुश, विशाल पाल, राम अवध को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसीपी ने बताया कि इनामी राजकुमार के खिलाफ विधिक कार्रवाही की गई। उसके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश