सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
सिद्धार्थनगर, 30 नवंबर(हि.स.)। आमजन को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में क्रमश 450 एवं 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परन्तु जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बढ़े हुए दामों पर मिल रहे हैं। जहां चुनाव है वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है वहां मंहगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा 450 रुपए में प्रति सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में प्रति सिलेंडर देने का कांग्रेस पार्टी मांग करती है।
पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम ने कहा कि चुनावी राज्यों में भाजपा 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को मंहगे दामों पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। भाजपा के इस दोहरे चरित्र को कांग्रेस पार्टी के लोग आम जनमानस के बीच उजागर करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/पदुम नारायण