सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई
Oct 31, 2023, 12:21 IST
वाराणसी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
कचहरी कलेक्ट्रेट स्थित जिला राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक शपथ दिलाई। सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को समर्पित भाव से सुनिश्चित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा हर कीमत पर अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीएम प्रोटोकॉल, एडीएम सिटी, एडीएम नागरिक आपूर्ति, एसीएम द्वितीय, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित