सरदार पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के निर्माण में अहम भूमिका निभाई : डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी.
- राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रति दिलायी शपथ
मीरजापुर 29 अक्टूबर (हि.स.)। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंडलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई।
मंडलायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ही आईसीएस का नाम बदलकर आईएएस करवाया था। सरदार पटेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि भारत को एकजुट रखना आईसीएस अफसरों के बिना नामुमकिन है। उन्होंने आईएएस को भारत का स्टील फ्रेम कहा था। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने भारत के संविधान के निर्माण के दौरान अंतरिम सरकार में गृह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर काम किया। सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।
उन्हाेंने कहा कि यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार को बढ़ावा दिया और इस बात पर जोर दिया कि विविधता के बावजूद देश को एकजुट रहना चाहिए। इस दिशा में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान ने उन्हें “भारत के लौह पुरुष” की उपाधि दिलाई। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी भूमिकाओं को पहचानने के लिए, गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है, जिसे ‘‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’’ के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर अपर आयुक्त, डाॅ. विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक सहित अधिवक्ता व आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व देश की सुरक्षा बनाये रखने के दृष्टिगत शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा