बीएचयू के सरदार पटेल छात्रावास को सुंदर और व्यवस्थित छात्रावास का मिला खिताब

 


वाराणसी, 29 दिसम्बर(हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास को वर्ष 2023 का सबसे हरा भरा, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित छात्रावास का खिताब दिया गया। यह पुरस्कार मालवीय पुष्प प्रदर्शनी की समापन संध्या पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने छात्रावास को दिया।

गौरतलब हो कि प्रति वर्ष विश्वविद्यालय के छात्रावासों, विभागों एवं उद्यान आदि की प्रतियोगिता आयोजित होती है। इसमें विषय विशेषज्ञों की टीम प्रत्येक स्थान का भ्रमण कर अवलोकन व मूल्यांकन करती है। इसके पश्चात सभी स्केलिंग निर्धारित अलग-अलग वर्गों में करते हुए एक पूरक परिणाम घोषित किया जाता है। इस बार सभी वर्गों में जैसे उद्यान की घास, हरियाली, साफ सफाई, क्षेत्रफल, क्यारी की डिजाइन, बहुरंगी विविध प्रकार के मौसमी फूल, पौधों की वेरायटी, क्षेत्र परिधि, गमलों की सजावट, रख रखाव, बोंसाई, इंडोर प्लांट, हर्बल उद्यान, ग्रीन एवं फ्लावर प्लांट ग्रुप, आदि सभी का एक ही छात्रावास में सुव्यवस्थित रूप से होना निर्णायक मंडल समेत छात्रावास के विजिटर्स को भी बहुत आकर्षित कर रहा था। विविध फूलों से आलोकित और सुगंधित छात्रावास का मनमोहक वातावरण राहगीरों का ध्यान सहज ही अपनी तरफ खींच रहा है।

इस मौके पर निर्णायक मंडल समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रावास प्रशासन, कर्मचारियों व वहां कार्यरत माली की तपनिष्ठा की बहुत सराहना एवं प्रशंसा की। छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र राय ने छात्रावास की पूरी टीम को बधाई देते हुए यह कहा कि यह खिताब यहां के संरक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह समेत सभी कर्मचारियों की अथक परिश्रम का पारितोषिक है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय यहां छात्रों को जाता है जिन्होंने छात्रावास की शुचिता व्यवस्था और रख-रखाव में समर्पित भाव से अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। उन्होंने छात्रावास को इस मुकाम तक ले जाने वाले वहां के कर्मयोगी माली गुरुप्रसाद के इस भागीरथ प्रयत्न के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त पुरस्कारों के अलावा बतौर प्रशासनिक संरक्षक उपहार स्वरूप पांच हजार एक सौ (5100) रुपये नकद राशि भी प्रदान किया। पुरस्कार की घोषणा होते ही छात्रों ने अपने माली को कंधों पर उठा लिया और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उत्साहित होकर खूब नारेबाजी भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप