अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य

 


जौनपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को जनपद पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वह पहले भी स्वागत करते रहे और आज भी करते हैं।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को कौन अयोध्या जाएगा। यह भाजपा और ट्रस्ट के लोग तय कर रहे हैं। भाजपा सूची तैयार करती है और ट्रस्ट के लोग उन्हीं को आमंत्रण पत्र पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसलिए मेरा मनाना है कि भाजपा ने इस समारोह को पार्टी का कार्यक्रम बना दिया है।

उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को कांशीराम इंटर कॉलेज भगौतीपुर शीतला चौकियां में पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य की श्रद्धांजलि सभा में आये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/दीपक/दिलीप