बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में बीएचयू के संतोष कुमार को मिली सफलता
वाराणसी, 02 सितम्बर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं (बीपीएससी) के मुख्य परीक्षा- 2023 में बीएचयू के डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के कोचिंग में अध्ययन रत संतोष कुमार छोटू को भी सफलता प्राप्त हुई है। केन्द्र के समन्वयक प्रो. आर.एन. खरवार, सह-समन्वयक डॉ. पी. दलाई, सहायक कुल-सचिव रमेश कुमार निगम सहित सभी अध्यापकों एवं कर्मचरियों ने संतोष कुमार छोटू की सफलता के लिए बधाई दी है।
समन्वयक प्रो. आर.एन. खरवार ने सोमवार को कहा कि संतोष कुमार छोटू ने प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है।
गौरतलब हो कि, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत सिविल सेवा/राज्य लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा के लिए वर्ष 2022 से अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भारत सरकार ने की है। प्रो. आरएन खरवार के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा 30 सितम्बर 2023 को हुई थी। जिसका परिणाम 10 नवम्बर 2023 को प्रकाशित हुआ, हाल ही में हुए मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी। जिसका परिणाम 31 अगस्त 2024 को प्रकाशित हुआ। इसमें केंद्र में अध्ययनरत संतोष कुमार को सफलता मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी