संस्कार भारती मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी कानपुर में सम्मानित
मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर नगर युवा समिति के सम्मेलन में रविवार को संस्कार भारती मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी को कानपुर में मोती झील स्थित लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। डॉ. काव्य सौरभ को यह सम्मान सम्मेलन में युवाशक्ति को संगठित करने तथा साहित्य लेखन के माध्यम से उनके उत्प्रेरण और उत्साहवर्धन के लिए दिया गया।
इस मौके पर कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्र , वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. इंद्र मोहन रोहतगी, अध्यक्ष रतन रस्तोगी ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने युवाओं और महिलाओं से सत्यवादी हरिश्चंद्र के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन