काशी प्रांत के 22 हजार गांवों में कार्यकर्ता बांटेंगे प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

 






प्रयागराज,05 दिसम्बर (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होंगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत की खास उपस्थिति रहेगी। समारोह में देश के संत,महंत,महामण्डलेश्वर सहित प्रबुद्ध आध्यात्मिक सांस्कृतिक समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लगभग 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही है।

समारोह के लिए पूरे काशी प्रांत में हिंदू-शक्ति के व्यापक जन जागरण के लिए चरणबद्ध ढंग से एक बड़े गृह संपर्क महाअभियान की तिथि वार घोषणा की गई। मंगलवार को प्रयागराज के नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज में संघ विचार परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में आरएसएस के काशी प्रांत प्रचारक रमेश ने इस महाअभियान की घोषणा की।

प्रांत प्रचारक ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े संगठन की ओर से चलाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा महाजनसंपर्क अभियान होगा। यह 'श्री राम जन्मभूमि रामलला प्राण प्रतिष्ठा ग्रह संपर्क महाअभियान' के रूप में चलाया जाएगा। काशी प्रांत के 22 हजार गांवों में 55 हज़ार टोली बनाकर लगभग 3 लाख कार्यकर्ता पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्रक सबको देकर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देंगे।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष के पी सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र मोहन, सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने प्रयाग उत्तर, प्रयाग दक्षिण, गंगापार तथा यमुनापार जिला एवं नैनी भाग के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत वाले कलश पांच जिलों के कार्यवाह तथा संघचालक को सौंप दिए।

—दसों दिशाओं में जाएं दल-बादल सा छा जाएं

काशी प्रांत प्रचारक रमेश ने बैठक में स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दसों दिशाओं में जाएं दल-बादल सा छा जाएं । महोत्सव का संदेश लेकर कार्यकर्ता “राष्ट्र को राममय”करने के लिए हर गाँव, गली, मोहल्ले में पहुंचकर सबको व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र सौंपेगे। राम में राष्ट्र का स्वरूप प्रतिबिंबित होता है । इसलिए बगैर भेदभाव के सभी दलों, सभी विचारों, सभी पन्थों के लोगों तक संघ परिवार के कार्यकर्ता और समाज की सज्जन शक्ति अपनी पहुंच बना कर उन्हे निमंत्रित करेंगे। इस अभियान में “एक भी हिंदू घर छूटने ना पाए इसका पूरा ध्यान रखेंगे।”

—एक से 15 जनवरी तक महाअभियान

1 से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस महाभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की टोली बनेगी। एक टोली में पांच कार्यकर्ता होंगे । जिन्हें 15 दिनों में 100 घरों में संपर्क करना होगा । संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ता सामाजिक समरसता का वातावरण पैदा करते हुए महा संपर्क अभियान में सभी स्थानीय प्रमुख मंदिरों की सूची, उनका स्थान, किस देवता का मंदिर है आदि विवरण भी कार्यकर्ता संग्रहित करेंगे। यह कार्यालय में डाटा के रूप में सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके पहले इस कार्य के लिए आगामी 20 दिसंबर तक टोली निर्माण तथा 24 दिसंबर को टोली प्रमुखों का प्रशिक्षण होगा। इस दौरान उन्हें अपने चिन्हित गांवों के लिए अक्षत चित्र एवं निमंत्रण पत्र सौंप दिए जाएंगे।

काशी प्रांत के चयनित 3 हजार श्रीराम भक्त 30 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। प्रांत प्रचारक ने बैठक में बताया कि 22 जनवरी को पूर्वांह 11:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक प्रांत के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन, श्री राम जय राम जय जय राम का सामूहिक जाप तथा 11 से 12 तक सामूहिक आरती एवं 12 से 1:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जीवंत एवं सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं को दिखाया जाएगा। आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाहक डॉ राकेश ने कार्यकर्ताओं को संगठन आत्मक विषयों की जानकारी दी।

बैठक में संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के अतिरिक्त सह क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, सह प्रांत कार्यवाह प्रोफेसर राजबिहारी ,प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र,प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मुरारजी, सेवा प्रमुख सत्य विजय, विभाग संघ चालक प्रोफेसर केपी सिंह, विभाग प्रचारक आदित्य, विभाग कार्यवाह डॉ संजय सिंह व घनश्याम अग्रहरि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत/बृजनंदन