गुरू प्रकाश पर्व पर सेवा भाव से संगत में जुटे पचास हजार कार्यकर्ता
कानपुर,26 नवम्बर (हि.स.)। श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के तत्वावधान में साहब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव जो की मोती झील में बहुत ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रसाद की तैयारी एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पचास हजार लोग लगे हुए हैं। यह जानकारी देते हुए रविवार शाम लंगर प्रभारी सरदार मंजीत सिंह सागरी ने बताया गया की कानपुर में होने वाला यह लंगर भारतवर्ष में सबसे विशाल भंडारों में से एक है।
उसके दूसरे दिन सुबह अमृतवेले ही दीवान सज गए एवं शब्द गुरबाणी एवं कथा कीर्तन के अमृत प्रवाह दोपहर 12:00 बजे तक चलते रहे जिसमें प्रमुख रूप से भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले द्वारा सभना का मां पयों आप है शब्द गायन किया गया एवं ज्ञानी जसवंत सिंह ने गुरबाणी इतिहास से संतो को को जोड़ा गया भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वालों ने शब्द गायन किए गए जिसको सुनकर पूरी संगत भक्ति रस में सरोवर हो गई।
दोपहर 12:00 बजे से ही लंगर बनाने की तैयारी शुरू हो गई जो की देर रात तक छोटे-छोटे बच्चे स्त्री महिलाएं बुजुर्गों एवं सभी आयु वर्ग के लोग लंगर की सेवा में निरंतर लगे रहे संगत का उत्साह देखते ही बनता था।
लंगर इंचार्ज सरदार मंजीत सिंह सागरी ने बताया कि लंगर में 200 कुंतल आटा 30 कुंतल दाल, 7500 फूल गोभी 60 बोरा आलू एवं 20 पीपे देसी घी का हलवा एवं एक ट्राली सब्जी का सलाद बनाया गया। जिसको की लगभग दो ढाई लाख लोगों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। पूरे ग्राउंड में धूल मिट्टी ना उड़े इसके लिए मीटिंग बिछाई गई एवं दशमेश शास्त्र दल के सेवादारों द्वारा पूरी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
लंगर प्रभारी सरदार मंजीत सिंह सागरी ने बताया कि कानपुर में होने वाला यह लंगर भारतवर्ष में सबसे विशाल भंडारों में से एक है पूरे पंडाल की सजावट बहुत भव्य तरीके से की गई थी देर रात तक संगत सतनाम श्री वाहेगुरु जी का जाप करते हुए लंगर की सेवा में लगी रही लंगर के स्थान पर पंडाल में हो रहे कीर्तन को देखने के लिए एक विशाल स्क्रीन भी लगाई गई है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गुरु सिंह सवालाटूश रोड के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ,सरदार सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, सरदार मंजीत सिंह सागरी ,मोहन सिंह झास, ज्ञानी मदन सिंह , मीतू सागरी, दया सिंह गांधी, जसबीर सिंह सलूजा, टीटू सागरी, हरजिंदर सिंह, गगन ढींगरा, हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, राजू खंडूजा, जयदीप सिंह राजा ,गुरदीप सिंह गांधी, आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन