सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज संगठित रहे : अनिल कृष्ण

 












- भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने हेतु निकाली जा रही सनातन यात्रा का मुरादाबाद पहुंची

मुरादाबाद, 9 नवम्बर (हि.स.)। हिन्दू युवा वाहिनी ब्लाक मुरादाबाद के अध्यक्ष संस्कार कत्याल ने बताया कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने हेतु निकाली जा रही सनातन यात्रा का आज मुरादाबाद आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। सनातन यात्रा लेकर पहुंचे पीठाधीश्वर अनिल कृष्ण महाराज का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर अनिल कृष्ण महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा हेतु समाज को संगठित होने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद देशरत्न कत्याल, प्रवीण ढल, होरीलाल भटनागर, पराग गुप्ता, शिक्षा गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, दिनेश अरोरा, राजा कश्यप, नरेंद्र कपूर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन