उप्र शासन ने सामूहिक विवाह मद में 1069 युवतियों के लिए 10.69 करोड़ रुपये भेजे
विवाहित युवतियों के खातों का पहले सत्यापन किया जाएगा, फिर राशि ट्रांसफर होगी : समाज कल्याण अधिकारीमुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला समाज कल्याण विभाग को 1069 युवतियों के लिए 10.69 करोड़ रुपये भेजा है। अब विवाहित युवतियों के खातों का सत्यापन करने के बाद विभाग की तरफ से शीघ्र पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला समाज विभाग ने 567 युवतियों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन दस हजार आवेदन आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने 2200 आवेदनों को स्वीकार किया। बीती 4 दिसंबर को 820 और 5 दिसंबर को 816 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ लेकिन 1069 युवतियों के खाते में धन नहीं पहुंच सका था।
जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन ने शनिवार को बताया कि 1069 युवतियों के लिए 10.69 करोड़ रुपये विभाग को भेज दिया गया है। इस मामले में विवाहित युवतियों के खातों का पहले सत्यापन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल