संभव अभियान के तहत जांच में मिले 2556 सैम व 11817 मैम बच्चे
मीरजापुर, 01 अगस्त (हि.स.)। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चलाए जा रहे संभव अभियान के तहत 31 जुलाई तक सैम 2556 और 11817 मैम बच्चों का चिह्नांकन किया गया है। सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत बच्चों का वजन, लंबाई व ऊंचाई लेकर गणना की जाएगी। इनका ई-कवच पर पंजीकरण भी कराया जाएगा।
डीपीओ वाणी वर्मा ने बताया कि सीवियर एक्यूट मालन्यूट्रीशन गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों का चिह्नांकन किया जा रहा है। साथ ही उपचार, संदर्भ और सामुदायिक स्तर पर प्रबंधन और रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है। मातृ पोषण योजना के तहत जीवन के प्रथम 500 दिवस में गर्भावस्था के 270 दिवस के दौरान मातृ पोषण और मातृ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए गर्भावस्था के दौरान अच्छे पोषण, संतुलित आहार, गर्भवती महिलाओं के पोषण की निगरानी और पोषण स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा