हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे करणी सेना के पदाधिकारियों को पुलिस ने रोका
मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। जनपद संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद से जा रहे करणी सेना के पदाधिकारियों को रविवार शाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना कटघर क्षेत्र स्थित हनुमान मूर्ति तिराहे पर रोक लिया। इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने कहा हम हर वर्ष हरिहर मंदिर संभल में जल चढ़ाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
आज शाम करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों करणी सैनिकों की टीम सावन मास के तृतीय सोमवार पर संभल के हरिहर मंदिर पर जलाभिषेक के लिए इकठ्ठा हुई। इस अवसर पर सभी ने करणी सेना जिंदाबाद..., हरिहर मंदिर जाना है जल वहीं चढ़ाना हैं..., हरिहर मन्दिर जाने दो जाने दो आदि नारे लगाए गए।
प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि हम विगत कई वर्षों से हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी चलाकर हमें रास्ते में ही रोक लेता है। न्यायपालिका या सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं है कि हरिहर मंदिर में जल नहीं चढ़ाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि यह सिर्फ संभल के विशेष धर्म की मनमानी और तानाशाही है कि उन्होंने हमारे पवित्र स्थान पर कब्जा किया हुआ है और हम इसे आजाद कराकर रहेंगे ।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अवनीश चौहान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर अंकित सिंह, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह कठेरिया, अमित ठाकुर, ठाकुर तनवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, ठाकुर चैतन्य सिंह राणा, ठाकुर अभिषेक सिंह कठेरिया, ठाकुर अभिरित प्रताप सिंह, योगेश राघव, ठाकुर अंकुल सिंह कठेरिया, छोटू शर्मा उर्फ गब्बर, उमंग चौहान, विक्की ठाकुर, अभिषेक चौहान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश