संभल के हरिहर मंदिर, काशी के ज्ञानवापी मंदिर को मुक्त कराने का अभियान दो अगस्त से

 


मुरादाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट) के जिला पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। वार्ता में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सावन माह में संभल जनपद स्थित हरिहर मंदिर को मुक्त करवाने काे प्रयास आरम्भ करेगा। शिव सैनिकों को हरिहर मंदिर मुक्ति के लिए एक लाख फार्म भरवाने का कार्यक्रम दाे अगस्त सावन मास की शिवरात्रि से शुरू किया जाएगा। इसके बाद इन फॉर्म को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सौंपा जाएगा और हरिहर मंदिर को मुक्त कराने हेतु विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से लाखों शिव सैनिक हरिहर मंदिर मुक्ति के कार्यक्रम में शामिल होंगे व हरिहर मंदिर मुक्ति के लिए मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी संभल पहुंचेंगे।

वीरेंद्र अरोड़ा ने आगे बताया कि सावन के पवित्र माह में शिवसैनिकों द्वारा हिंदुत्व का भगवा ध्वज घर-घर पहुंचाया जाएगा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के उपरांत भगवान भोलेनाथ की काशी महानगरी में भगवान शिव का मंदिर मुक्त करना शिवसेना का परम उद्देश्य है। शिवसेना के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर शिवसेना उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के निर्देशन में दाे अगस्त को काशी में शिवसेना के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पूजा-अर्चना जलाभिषेक करने का निर्णय का लिया गया है।

जिला प्रमुख श्री अराेड़ा ने बताया कि काशी में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद से जिला, तहसील, वार्ड व ग्राम स्तर के सभी पदाधिकारी काशी जाएंगे। पत्रकार वार्ता में कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, राजीव राठौर, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, पंकज पाल ने आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा