सपा के बलिया जिला अध्यक्ष की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत
लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के बलिया जिले के अध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ के लोहिया पार्क के निकट रविवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। राजमंगल सुबह के वक्त पार्क से टहल कर अपनी स्कूटी से निकले थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल राजमंगल को राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
राजमंगल यादव का राजनीतिक सफर बलिया के मुरली मनोहर स्नाकोत्तर महाविद्यालय से शुरू हुआ। इसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे थे। फेफना विधानसभा की राजनीतिक स्थिति को समझते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया था। बलिया से लेकर लखनऊ तक राजमंगल की पकड़ पार्टी के भीतर थी।
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार सुबह खाली सड़क पर चौकानें वाली सड़क दुर्घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त से मिलकर जांच की मांग की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/पवन