ग्वालियर से लिपुलेख तक की छह लेन की रोड की जाए : अखिलेश यादव

 


लखनऊ, 17 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्वालियर से लिपुलेख तक की सड़क को छह लेन करने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया की साइट एक्स पर लिखा है कि जब चीन की घुसपैठ पर देश की सुरक्षा के लिए सुझाव मांगे गए तो समाजवादी पार्टी ने यह सुझाव दिया कि सैन्य-आपातकाल में शीघ्रातिशीघ्र सैनिक और सैन्य सामग्री भेजने के लिए ग्वालियर से लिपुलेख तक एक छह लेन सड़क मार्ग बनाया जाए।

लेकिन बात चार लेन से होते हुए सिंगल लेन पर पहुंच गयी। आने-जाने के सिंगल-सिंगल लेन से तत्काल सैन्य आपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। इस मार्ग से देश की सुरक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के ‘मानसरोवर’ के दर्शन का मार्ग भी सुगम होगा। इसीलिए भाजपा सरकार इस पर पुनर्विचार करे, राजनीति नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप