इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

 


जालौन, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण 20 मई को संपन्न कराया जाना है। इसी के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने पहला सेट दाखिल किया।

बता दें कि, आगामी 20 मई को जालौन-गरौठा-भोगनीपुर सीट पर मतदान किया जाना है। गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने अपना पहला नामांकन सेट दाखिल किया। वहीं सेट दाखिल करने की बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर चुनाव में जीत मिलती है तो क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जायेगा। किसानों के लिए सिंचाई की प्रमुख समस्याओं को दूर किया जायेगा। युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/मोहित