सामाजिक समरसता राष्ट्रीय विकास की आधारशिला: आशीष चौहान
लखनऊ, 6 दिसंबर (हि.स.)। समाजिक समरसता दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी के सभागार में समरसता राष्ट्रीय विकास की आधारशिला विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री रामशरण वर्मा , मुख्य वक्ता अ.भा.वि.प. के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान एवं एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो. अनिल वशिष्ठ , महानगर के उपाध्यक्ष डॉ अशोक मोरल व महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत्य की उपस्थिति रही।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि सामाजिक समरसता ही राष्ट्रीय विकास की आधारशिला है। सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास होना चाहिए। हमारे समाज के कुछ वर्गों को अछूत मानकर शिक्षा सुविधाओं और सम्मान से वंचित रखा गया। समाज से छुआछूत व भेदभाव को दूर करने के लिए युवा आगे आए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों में राष्ट्रभक्ति के भाव जागरण के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं के उन्मूलन के लिए भी प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में भेदभाव नहीं था। मुगल काल में यह विकृति हमारे समाज में आई। आशीष चौहान ने छात्रों से आह्वान किया कि समाज से छुआछूत व भेदभाव को दूर करने के लिए अपने मित्र परिवार में सभी जाति समुदाय के लोगों को शामिल करें। अपने घरों और पारिवारिक कार्यक्रमों में सभी को शामिल करने का प्रयास करें। हमारा व्यवहार परस्पर प्रेम व आत्मीयता का होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन