समाज के हित में कार्य करने के लिए समाजसेवा करना जरूरी : प्रिया अग्रवाल

 














- यस वंडर वूमेंस क्लब का स्थापना दिवस समारोह हालीडे रीजेंसी होटल में धूमधाम से मनाया गया

मुरादाबाद, 25 जून (हि.स.)। यस वंडर वूमेंस क्लब द्वारा मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित हालीडे रीजेंसी होटल में क्लब का स्थापना दिवस धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिया अग्रवाल ने कहा सामाजिक सेवा ही एक ऐसा रास्ता है जिसके द्वारा हम लोग समाज में हितों का कार्य कर सकते हैं यस वंडर वुमैन क्लब लगातार मुरादाबाद में विभिन्न प्रकार से सामाजिक सेवाएं कर रहा हैं। यस वंडर वूमेंस क्लब की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा हम आगामी दिनों में महिलाओं के सहयोग के लिए विभिन्न प्रकार से कार्य करेंगे जिसमें समाज की प्रत्येक महिला से संपर्क करके किसी भी प्रकार से सहायता प्रदान की जाएगी तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें रोजगार की सुविधा के लिए सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका मंजू सिंह, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्या सुनैना प्रकाश, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष व यस के मुख्य संरक्षक डा. नीरज विनोद खन्ना, टीएमयू की ट्रस्टी ऋचा जैन, यस के नेशनल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, सिद्ध हास्पिटल के चेयरपर्सन डा. पूजा महरोत्रा, सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की ट्रस्टी शिखा गुप्ता, यस के अध्यक्ष जेपी सिंह, यस के नेशनल सेक्रेटरी सनत कोठीवाल उपस्थित रहे। यस वंडर वूमेंस क्लब की जनरल सेक्रेटरी रीना मल्होत्रा, उपाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, राधिका विज व अनु ढल, चीफ पेट्रोन तान्या भाटिया आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन