लखनऊ में बसायी जा रही वेलनेस सिटी में प्लॉट की बिक्री जल्द आरम्भ होगी — उपाध्यक्ष  

 


लखनऊ, 17 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि वेलनेस सिटी में प्लॉट की बिक्री जल्द आरम्भ होगी। सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी बसायी जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस नयी कालोनी में हर वर्ग के व्यक्ति के लिए प्लॉट और फ्लैट बिक्री को तैयार होगा।

प्रथमेश कुमार ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हाल ही में लेआउट जारी कर सुल्तानपुर रोड पर 77 एकड़ में बसने वाली वेलनेस सिटी की घोषणा की है। हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कम मूल्य से लेकर अधिक मूल्य तक की जमीनें और फ्लैटों की बिक्री की जायेगी। लगभग दो हजार प्लॉट और दस हजार फ्लैटों को बिक्री के लिए तैयार किया जायेगा।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि वेलनेस सिटी में भविष्य में बनने वाले फ्लैटों को प्राइवेट बिल्डरों के माध्यम से बनना है। इस कारण 362 एकड़ के करीब भूभाग को बिल्डरों को बिक्री किया जायेगा। जिसमें लोगों के लिए दस हजार फ्लैट बनेगे। प्राधिकरण का फ्लैटों के निर्माण कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र