सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने वालों पर हाेती है हमेशा रामजी की कृपा : मुरलीधरजी महाराज

 
सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने वालों पर हाेती है हमेशा रामजी की कृपा : मुरलीधरजी महाराज


मुरादाबाद, 22 मार्च (हिं.स.)। हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति के तत्वावधान में नवदिवसीय श्री राम कथा महोत्सव पंचम दिन व्हाइट हाउस में शनिवार को राजस्थान जोधपुर के संत मुरलीधरजी महाराज ने कहा कि भगवान सीताराम के विवाह के बाद अयोध्या लौटने पर स्वागत अभिनंदन व रामवनवास का वर्णन किया।

जनकपुर से लौटी प्रभु श्रीराम की बारात के स्वागत का, जिसमें पूरे नगर के लोग श्रद्धाभाव से सम्मिलित हो पुष्पवर्षा कर रहे थे। पूरा दृश्य देख ऐसा लग रहा था कि जैसे अयोध्या में त्रेता युग उतर आया हो।

मुरलीधर महाराज ने कहा हमें प्रभु श्री राम की तरह मर्यादित होकर अपने जीवन के उत्तरदायित्व को निभाना होगा। सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने वालों के साथ राम की हमेशा कृपा होती है। कुसंग का परिणाम भयंकर होता है। मंथरा दासी के कहने पर माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से अपने दो वरदान मांगे। जिन्हें सुनकर महाराज दशरथ व्याकुल हो गए। महाराज दशरथ कैकेयी से अपना वरदान बदलने को कहते हैं, परंतु कैकेयी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। राजा दशरथ पूरी रात राम-राम करते रहे और रोते रहे।

पूजन पंडित कैलाश मुरारी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान तोदी परिवार के बनवारी लाल तोदी बंटी सपत्नीक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल मिश्रा व शकुंतला पारिख रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल