संस्कृति संसद : 'शक्ति सनातन' का साध्वी ऋतंभरा ने किया लोकार्पण

 


गोरखपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी में आयोजित संस्कृति संसद के मंच से हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं गोरखपुर रत्न से सम्मानित साहित्यकार डॉ. अनिता अग्रवाल की पुस्तक ‘शक्ति सनातन’ का लोकार्पण हुआ। प्रख्यात संत व प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा ने पुस्तक का विमोचन किया। सनातन संस्कृति में स्त्री की भूमिका पर आधारित इस पुस्तक को संस्कृति पर्व प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

संस्कृति संसद के मातृ सत्र में हुए इस लोकार्पण समारोह में देश प्रख्यात संत और विद्वान उपस्थित थे। मंच पर प्रख्यात लेखक मधु किश्वर, राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बबिता फोगट, सोमा, अनंत विजय समेत अनेक विद्वान मौजूद रहे। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सनातन सस्कृति में महिलाओं की भूमिका को रखांकित करने वाली इस पुस्तक को हर स्त्री-पुरुष को पढ़ना चाहिए। इससे उन्हें विचार करने की एक नई दृष्टि मिलेगी।

हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं गोरखपुर रत्न से सम्मानित डॉ. अनिता अग्रवाल ने अपनी पुस्तक के विमोचन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन सब का स्नेह एवं आशीर्वाद भविष्य में भी उन्हें सनातन की सेवा करने के लिए नई प्रेरणा प्रदान करेगा। डॉ. अनिता अग्रवाल का अब तक कविता संग्रह नींद टूटने तक, बसंत में बारूद, नदी का सच, स्मृतियों का वातायन, सांस्कृतिक निबंध बारहमासा एवं नेगचार सगुन, सुंदरकांड का राजस्थानी में अनुवाद, दुर्गासप्तशती का मारवाड़ी बोली में अनुवाद और ताजा पुस्तक शक्ति सनातन शामिल है।

इसके पूर्व संस्कृति संसद के प्रथम सत्र में संस्कृति पर्व पत्रिका के ‘संस्कृति संसद विशेषांक’ का लोकार्पण विश्व हिंदू परिषद के आलोक, दिनेश, धर्म जागरण मंच के अशोक तिवारी और पद्म विभूषण गोपीचंद पुलेला की उपस्थिति में किया गया। इस विशेष अंक के अतिथि संपादक इस संस्कृति संसद के आयोजक गंगा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती एवं संस्कृति पर्व के संथापक संपादक संजय तिवारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /दिलीप