साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची लखनऊ,कहा मैं नामांकन दाखिल नहीं कर रही

 


लखनऊ,10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार काे लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय पहुंचीं। उन्हाेंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में मैं नही हूं। मैं कोई नामांकन दाखिल करने नहीं जा रही हूं। यह मेरा घर है। इसलिए मैं यहां आयी हूं।

विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए साध्वी निरंजन ज्योति का नाम चर्चा में था। उनके इस ​बयान के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश अध्यक्ष की रेस में वह नहीं हैं। अब केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी का नाम चर्चा में है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किये जायेंगे। जल्द ही भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन