अखिलेश-डिंपल अपनी सीट बचा लें, वही बड़ी बात- साध्वी निरंजन ज्योति

 


फतेहपुर, 04 मार्च , हि.स.)। तीसरी बार भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जनपद पहुंचीं जहां जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि अखिलेश और डिंपल यादव अपनी सीट बचा लें, वही बड़ी बात होगी।

स्वागत से खुश केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में भाजपा 400 के पार जाएगी। साथ ही जनता के आशीर्वाद से जिले की लोकसभा सीट जीतने की बात भी कही।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन/सियाराम