सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर सांसद ने की बैठक

 


देवरिया, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर सदर सांसद शशांक मणि ने बुधवार को डाक बंगला में बैठक की। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भाजपा एवं अन्य जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जिला स्टेडियम देवरिया में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। कल ही समापन होगा और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के निमित्त इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारीगण को जिम्मेदारी दी गई है।

सांसद खेल स्पर्धा संयोजक पवन कुमार मिश्र ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अटल जी के 100वीं जन्मजयंती के अवसर पर अटल पद यात्रा का आयोजन किया गया है, जो राजकीय इंटर कालेज देवरिया से प्रारम्भ होकर सिविल लाइंस रोड होते हुए स्टेडियम तक जाएगी।

बैठक में अजय शाही, राजेश मिश्रा, प्रभाकर तिवारी,गंगा सिंह कुशवाहा, प्रमोद शाही, निर्मला गौतम, भारती शर्मा, विजेंद्र चौहान, राधेश्याम शुक्ल, विजय गौड़, राजन सोनकर उपस्थित रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक