सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में मिला एक व्यक्ति का शव

 


बाराबंकी 14 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामनगर थाना इलाके के मरकामऊ गणेशपुर मार्ग पर मुंशी पुरवा के पास सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव उतराता पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडे ने आवश्यक लिखा-पढ़ी कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सुफल पुरवा मजरे सोधवा निवासी दिनेश गौतम का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ। वह 2 दिन पूर्व अपने धान के खेत में यूरिया डालने के लिए आया था। तब से गायब था परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह उसका शव मरकामऊ गणेशपुर रोड के किनारे एक गड्ढे में उतराता मिला। परिजन ने इसकी सूचना थाना कोतवाली रामनगर को दी। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश कैसे पानी में डूबा, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / Siyaram Pandey