सभापति कुंवर महराज सिंह के सभापतित्व में जांच समिति की बैठक 7 जनवरी को

 


मुरादाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि सभापति कुंवर महराज सिंह के सभापतित्व में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने-जांच किए जाने के संबंध में गठित समिति द्वारा 7 जनवरी को जनपद के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। डीएम ने समिति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विभागों के स्तर से तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने नगर निगम, आवास विकास, जिला पंचायत एवं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि वे निर्धारित बिंदुओं पर त्रुटिरहित जानकारी तैयार करके समिति के समक्ष रखेंगे।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान समिति के सभापति और सदस्यों द्वारा जिन विभागों के बारे में जानकारी ली जाएगी उन विभागों के अधिकारियों द्वारा समिति के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभागीय जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी और एडीएम प्रशासन संगीता गौतम के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल